Shani Dev Pooja Vidhi: भगवान शनि देव को न्याय का देवता भी कहा जाता है. शनि देव के अनुसार धरती पर शख्य अपने कर्मो के अनुसार ही उचित फल की भी प्राप्ति करता हैं. भगवान शनि देव की महिमा से लोगो को अतिरिक्त फल भी प्राप्त होते हैं. अगर भगवान शनि देव जी की दृष्टि किसी शख्स पर बिगड़ जाए तो उसके जीवन में जटिलताएं बढ़ने लगती हैं और शनि देव की साढ़े साती शुरू हो जाती हैं.
शनि देव की साढ़े साती में शख्स के जीवन मे कई परेशानियों का आना शुरू हो जाता है. वही लोगो को फिर अपने जीवन मे आर्थिक तंगी से भी जूझना पड़ जाता है. वही शख्स जिंदगी में अपना मान सम्मान को भी खोने लगता है. इसके साथ ही परिवार में भी ग्रह क्लेश बढ़ने लगता हैं.
अगर किसी भी शख्स पर भगवान शनि देव (Shani Dev Pooja Vidhi) की शुभ दृष्टि पड़ जाए तो वह शख्स के जीवन मे खुशी की बौछार होने लगती हैं. जिसके उनकी किस्मत चमक जाती है, घर मे रुपया पैसा आना शुरू हो जाता हैं. कारोबार और नौकरी में अच्छे योग बनने भी शुरू हो जाते हैं.
Shani Dev Pooja Vidhi
शनिवार के दिन सुबह स्नान कर शनि देव की आराधना करने से शनि देव प्रसन्न हो जाते हैं। अगर आपके जीवन में धन की कमी, नौकरी व्यापार जैसी निजी दिक्कते बनी हुई हैं, तो आप कुछ उपाए को करके भगवान शनि देव को प्रसन्न कर सकते है, जिससे आपके बिगड़े हुए सभी काम फिर से बनना शुरू हो जाएंगी. हमने इस लेख के माध्यम से भगवान शनि देव जी को प्रसन्न करने के तरीके के बारे में आपको जानकारी दी है.
ये हैं भगवान शनि देव के उपाय
शनि देव के अनुसार आपको गरीब और जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए, जिससे आपके ऊपर भगवान शनि देव की विशेष कृपा बनी रहती है. इसके लिए आपको दान और पुण्य करना भी बहुत ही जरूरी है. इसके लिए आपको शनि देव की कृपा को पाने के लिए जरूरतमंदों को काले चने, काले तिल, उडद दाल स्वच्छ कपड़ा को सच्चे मन से दान करना चाहिए, जिससे भगवान शनि देव की कृपा (Shani Dev Pooja Vidhi) आप पर बनी रहे.
शनि देव के यंत्र की पूजा
अगर आप जिंदगी में धन वान बनना चाहते है, और नौकरी और कारोबार से जुड़ी आपकी समस्या है, तो आप शनिवार के दिन सुबह स्नान करके भगवान शनि देव की यंत्र की पूजा को जरूर करें, यंत्र की पूजा करने से आपको धन की समस्या के साथ ही नौकरी और कारोबार की समस्या से निजात मिलता है.
शनि मंत्र का जाप करें
धार्मिक शास्त्र के अनुसार आपको शनि देव (Shani Dev Pooja Vidhi) के मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे शनि देव भगवान काफी खुश होते है. जो आपको जीवन मे चल रहे समस्याओं से निजात दिलाते है.
कुत्तों रोटी दें
आपको सभी प्राणियों के साथ ही जानवरों के लिए भी सद्भाव रखना जरूर चाहिए. भगवान शनि देव को खुश करने के लिए आपको विशेष तौर पर कुत्ता को प्रति स्नेह भाव के साथ रखना चाहिए. इससे भगवान शनि देव काफी खुश होते है, जो कुत्तों की सेवा को करता है. आपको कुत्ते को खाना पीना के साथ उसकी देखभाल भी करनी चाहिए, तभी आपसे भगवान शनि देव कभी क्रोधित नही होते है. जिससे भगवान शनि देव की कृपा हमेशा बनी रहती है.
हनुमान जी प्रार्थना करें
भगवान हनुमान जी और भगवान शनि देव (Shani Dev Pooja Vidhi) का बहुत ही गहरा संबंध है, दोनों के बीच काफी गहरी मित्रता का भी नाता बना हुआ है. अगर कोई भी शख्स शनिवार के दिन भगवान हनुमान जी की चालीसा का पाठ करता है, तो उसपर भगवान शनि देव की खास कृपा बरसती रहती है और इसके साथ ही शनि देव काफी प्रसन्न होते है.
शिव जी की करें आराधना
भगवान शंकर जी को शनि देव जी (Shani Dev Pooja Vidhi) का गुरु माना जाता है. जो भी शख़्स भगवान शिव जी की पूजा को करते है, उनके शिवलिंग पर तिल को डालकर जल को अर्पित करता है. भगवान शनि देव ऐसे भक्तों की हर मनोकामना को पूरा करते है. जिससे शनि देव की हर मुस्कलों से निजात मिलता है.
Vastu Shastra Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर मे न रखे ये चीजें, बढ़ता है कर्ज