Hanuman Ji Pooja Kaise Kare: मंगलवार और शनिवार को भगवान हनुमान जी की पूजा का हिंदू धर्म मे बहुत ही बड़ा महत्व होता है. शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में बहुत अधिक भीड़ होती हैं. यह भीड़ भगवान शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए भगवान हनुमान जी की पूजा को करते है. भगवान हनुमान जी की पूजा को मंगलवार और शनिवार को भक्त करते है, लेकिन इस पूजा का सबसे अधिक महत्व शनिवार के दिन होता है. भगवान हनुमान जी को भगवान शिव जी का अवतार माना जाता है.
Hanuman Ji Pooja Kaise Kare
भगवान हनुमान जी का जन्म हिंदू माह के चैत्र की पूर्णिमा के दिन मंगलवार को हुआ था, इसी लिए भक्त हनुमान जी को मंगलवार के दिन पूजा पाठ के साथ प्रसाद को वितरित करते है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आपको मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी (Hanuman Ji Pooja Kaise Kare) क्यो पूजा को करते है, इसके बारे में लेख के माध्यम से आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है.
शनिवार को भगवान हनुमान की पूजा क्यों करते हैं?
लंका के राक्षस राजा रावण के बारे में तो अपना सुना ही होगा, कि रावण इतना शक्तिशाली था, की वह ग्रहों की गति को भी नियंत्रित कर सकता था. रावण यह चाहता था कि उसके पुत्र मेघनाद के जन्म के समय उसकी कुंडली इतनी प्रभावशाली हो जिससे वह लंबे समय तक जीवन को जी सके. ऐसी लिए रावण ने मेघनाद के जन्म के समय कुंडली मे स्थानांतरित कर दिया था. रावण ने एक चाल चली और भगवान शनि देव को एक कमरे में कैद कर दिया था, उन्हें सजा के तौर पर उल्टा लटका दिया था.
जब भगवान हनुमान जी (Hanuman Ji Pooja Kaise Kare) लंका में माता सीता की तलाश करने के लिए गए, तो उन्हें वहां पर शनि देवता मदद की गुहार लगाते हुए नजर आये. तब हनुमान जी मे शनि देव जी को रावण की पकड़ से बचाया है.
इसलिए भगवान शनि देवता जी ने भगवान श्री हनुमान जी को उनके दयालु कार्य के लिए सक्रिय कहा और इस कार्य के लिए उन्होंने प्रतिज्ञा की कि वह कभी भी भगवान हनुमान जी (Hanuman Ji Pooja Kaise Kare) पर अपना प्रभाव नहीं डालेंगे. और शनि देव ने यह भी कहा अब शनिवार के दिन भी आपकी हम पूजा को करेंगे. तभी से भक्त शनिवार के दिन शनि देव की पूजा के साथ साथ भगवान हनुमान जी की भी पूजा पाठ को करते है. जिससे वह नकारात्मक प्रभावों से हमेशा मुक्त रहते है.
कैसे करें भगवान हनुमान जी की पूजा
मंगलवार के दिन सूर्य के निकलने से पहले आपको भगवान हनुमान जी की पूजा को करना चाहिए. इस दिन आपको स्नान के बाद पूजा स्थान पर जाएँ और लाल फूल, सिन्दूर, वस्त्र, जनेऊ आदि चढ़ाएँ, पूजा के बाद हनुमान चालीसा (Hanuman Ji Pooja Kaise Kare) का पाठ करें.
शनिवार के दिन आपको स्नान करने के बाद ही हनुमान जी के मंदिर पर जाएं और हनुमान जी (Hanuman Ji Pooja Kaise Kare) को चढ़ाने से पहले तांबे के लोटे में जल और सिन्दूर मिलाएं. इसके बाद उन्हें केले, गुड़ और चने का सेवन कराएं. उनके सामने सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए और हनुमान जी मंत्र श्री हनुमंते नमः का जाप करना चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
हनुमान जी की पूजा के लिए आपको सुबह उठ कर पीपल के कुछ पत्ते को तोड़ लेना है और उन पर कुम कुम या चंदन से श्री राम का नाम लिखना है. इसके बाद इन पत्तों की एक माला को बनाकर आपको भगवान हनुमान जी को चढ़ा देनी है.
आपको पपीते के पेड़ को सात बार जल दें, इसके बाद भीड़ के बीच बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ आप अवश्य करें. जिससे आप पर भगवान हुनमान जी (Hanuman Ji Pooja Kaise Kare) कृपा बनी रहेंगी.
कैसे मिलेगा भगवान हनुमान जी का दिव्य आशीर्वाद ?
सिन्दूर
भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सिंदूर लगाना चाहिए, भगवान को सिंदूर कुछ न कुछ प्रदान करता है. सिंदूर नारंगी रंग का होना चाहिए. आप मंगलवार के दिन ही हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करे, जिससे आपसे ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है. इससे आपको कर्ज और दुर्घटना से छुटकारा मिलता हैं. लेकिन महिलाओ को भगवान हनुमान जी को सिंदूर नही चढ़ाना चाहिए. महिलाए लाल फूल चढ़ा को चढ़ाये.
चमेली का तेल
भगवान हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ाने की प्रथा चली आ रही है. लेकिन इसमें आप सिंदूर को अवश्य शामिल करें. चमेली के तेल में एक अनोखी खुशबू आती है और इसका उपयोग चिकित्सीय उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है. भगवान हनुमान जी को चमेली का तेल को अर्पित करने से आपके शत्रु परास्त होते हैं.
लाल झंडा
भगवान हनुमान जी के मंदिर में आपको लाल झंडा को चढ़ाना चाहिए. यह झंडा त्रिकोणाकार का होना चाहिए और इस पर राम शब्द लिखा होना चाहिए. अगर आप मंगलवार के दिन झंडा को चढ़ाते हैं, तो आपसे भगवान जी जल्दी ही मेहरबान होते हैं.
तुलसी
भगवान हनुमान जी को तुलसी देना उपचार है, मंगलवार के दिन हनुमान जी को तुलसी का हार चढ़ाने पर सदैव समृद्धि बनी रहती हैं. भगवान हनुमान जी को चढ़ाई गई तुलसी का सेवन करने से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहता है.
यह भी पढ़े – Vastu Shastra Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर मे न रखे ये चीजें, बढ़ता है कर्ज