Pitru Paksha 2024 Date: पितृ पक्ष में श्राद्ध का महत्व क्या है? किस दिन से हो रहा शुरू, जानें

Pitru Paksha 2024 Date

Pitru Paksha 2024 Date: पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए पितृ पक्ष का समय सबसे अच्छा और सबसे खास होता है, इसको श्राद्ध भी कहा जाता है. श्राद्ध के दौरान पूर्वजों को सम्मान देने और उनकी आत्मा को शांति देने के लिए पिंड दान किया जाता है.. इस साल (Pitru Paksha 2024 Date) में यह 17 सितंबर 2024 से शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 2 अक्तूबर 2024 को होने वाला है. हिंदू धर्म मे पूर्वजों की आत्मा को शांति देने के लिए 16 दिनों का पितृ पक्ष होता है.

इस दौरान लोग अपने पूर्वजों को शांति देने के लिए उनके मन पसन्द खाना को बनाते है, जिसके बाद दान पुन भी लोग करते है.  पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2024 Date) के समय श्राद्ध कर्म करने पर पूर्वजों की आत्माओं को शांति मिलती है. जिसके बाद उन्हें मुक्ति भी मिलती है. जिससे पूर्वज प्रशन्न होते है.

जिससे आपको पूर्वज का आशीर्वाद भी मिलता है. इस दौरान अगर आपके पितरों के प्रसन्न होने पर सभी देवी-देवता भी प्रसन्न होते हैं. वहीं श्राद्ध पक्ष (Pitru Paksha 2024 Date) के दौरान हम सभी को कुछ कामो को नही करना चाहिए, यह काम की मनाही होती है. यह अपशुगन भी माना जाता है.

श्राद्ध पक्ष के दौरान न करें यह काम

  • पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2024 Date) के दिन व्यक्ति को अपने नाखून को नहीं काटना चाहिए. इसके अलावा लोगो को अपने बाल को भी कटवाने से बचाना चाहिए.
  • श्राद्ध के लिए आप काले तिल का इस्तेमाल न करें. इसके साथ ही आप पिंडदान करते समय तुलसी को जरूर रखे.
  • आप श्राद्ध को कभी भी शाम और रात के समय न करें, यह अपशुगन माना जाता है.
  • पितृ पक्ष के दिनों में लोहे के बर्तन का उपयोग करने की मनाही है. आप पितृ पक्ष के दौरान तांबे और पीतल के बर्तन का उपयोग करना चाहिए.
  • पितृ पक्ष के समय कुछ चीजो का सेवन नही करना चाहिए. जिनमें आपको लौकी, खीरा, चना, दाल, जीरा, काला नमक, सरसों का साग आदि को शामिल कर सकते है.
  • पितृ पक्ष के दौरान बड़े और सबसे छोटे पुत्र को श्राद्ध करने का अधिकार होता है. लेकिन कई बार परिस्थिति के अनुसार कुछ बदलाव भी किये जाते है.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष के दिनों में हम सभी को कोई भी शुभ कार्य नही करने चाहिए.
  • पितृ पक्ष के दिनों में हम सभी को नए कपड़े भी नही खरीदने चाहिए.
  • श्राद्ध का काम करते समय हम सभी को सुयोग्य विद्वान ब्राह्मण से ही कराना चाहिए.
  • श्राद्ध के दिनों में कुत्तों, चींटियों और ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए. इस दौरान आप पर पुष्य वर्षा होती है.
  • पितृ पक्ष के दिनों में आपको कौवे को भोजन कराना चाहिए.

Pitru Paksha 2024 Date

  • पूर्णिमा का श्राद्ध – 17 सितंबर (मंगलवार)
  • प्रतिपदा का श्राद्ध – 18 सितंबर (बुधवार)
  • द्वितीया का श्राद्ध – 19 सितंबर (गुरुवार)
  • तृतीया का श्राद्ध – 20 सितंबर (शुक्रवार)
  • चतुर्थी का श्राद्ध – 21 सितंबर (शनिवार)
  • महा भरणी – 21 सितंबर (शनिवार)
  • पंचमी का श्राद्ध – 22 सितंबर (रविवार)
  • षष्ठी का श्राद्ध – 23 सितंबर (सोमवार)
  • सप्तमी का श्राद्ध – 23 सितंबर (सोमवार)
  • अष्टमी का श्राद्ध – 24 सितंबर (मंगलवार)
  • नवमी का श्राद्ध – 25 सितंबर (बुधवार)
  • दशमी का श्राद्ध – 26 सितंबर (गुरुवार)
  • एकादशी का श्राद्ध – 27 सितंबर (शुक्रवार)
  • द्वादशी का श्राद्ध – 29 सितंबर (रविवार)
  • मघा श्राद्ध – 29 सितंबर (रविवार)
  • त्रयोदशी का श्राद्ध – 30 सितंबर सोमवार)
  • चतुर्दशी का श्राद्ध – 1 अक्टूबर (मंगलवार)
  • सर्वपितृ अमावस्या – 2 अक्टूबर (बुधवार)
Pitru Paksha 2024 Date
Pitru Paksha 2024 Date

पितृ पक्ष में श्राद्ध का महत्व

पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2024 Date) के दिनों में पितरों के लिए सभी प्रकार के अनुष्ठान करने से पितृ दोष से आपको मुक्ति मिलती है. और आपको यह कार्य करने पर पितरों का आशीर्वाद भी मिलता है. इससे आपके जीवन मे परेशानियों का अंत होता है, और आपके जीवन मे सुख समृद्धि भी बनती है.

श्राद्ध में सामग्री की सूची

पितृ पक्ष में श्राद्ध को किसी ब्राह्मण के जरिए ही करना चाहिए, श्राद्ध में दान करने का महत्व बहुत ही खास है. आप पितृ पक्ष के श्राद्ध में आप ब्राह्मण के साथ साथ जरूरतमंद को दान अवश्य दे, जिससे आपको पितरों का आशीर्वाद मिल सके. श्राद्ध के दौरान आप कौवे, कुत्ते और अन्य पशु को भोजन कराये.

श्राद्ध के लिए सिंदूर, हल्दी, घी, शहद, काला तिल, तुलसी और पान के पत्ते, जौ, रोली, सुपारी, रक्षा सूत्र, कपूर, जनेऊ, गुड़, दीया, अगरबत्ती, दही, गंगाजल, केला, सफेद फूल, उरद की दाल, मूंग और ईख की जरूरत होती है.

Also Read – Vastu Shastra Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर मे न रखे ये चीजें, बढ़ता है कर्ज

FaQs – Pitru Paksha 2024

पितृ पक्ष कब से शुरू हो रहे है ?

इस साल (Pitru Paksha 2024 Date) में यह 17 सितंबर 2024 से शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 2 अक्तूबर 2024 को होने वाला है. हिंदू धर्म मे पूर्वजों की आत्मा को शांति देने के लिए 16 दिनों का पितृ पक्ष होता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top