हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर जहां रोग दूर होते हैं, Dandraua Dham Hanuman Mandir: डॉक्टर बनकर हनुमान जी करते है इलाज, भभूति से होता है कैंसर का इलाज
हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर जहां रोग दूर होते हैं Dandraua Dham Hanuman Mandir: भारत मे हिंदू धर्म का बहुत ही महत्व है. भारत मे कई ऐसे मंदिर मौजूद है, जिनके बारे में सुन कर हर कोई सोचने को मजबूर हो जाता है. इस मंदिर में लोग दूर दूर से आते है.
और उनकी बीमारी को भगवान हर लेते हैं. आज हम आपको में मध्यप्रदेश के भिंड में जिले के दंदरौआ धाम में स्थित भगवान हनुमान जी के मंदिर (Dandraua Dham Hanuman Mandir) के बारे में बतानें हैं. इस मंदिर में लोग इस आशा के साथ जाते हैं कि भगवान हनुमान जी बीमारी का इलाज कर दे. इस मंदिर में आने वाले भक्तो का यह मानना है, कि डॉक्टर हनुमान जी के पास कैंसर जैसी भयंकर बीमारी का भी इलाज मौजूद है.
भगवान हनुमान जी को मिली डॉक्टर की उपाधि
Dandraua Dham Hanuman Mandir दंदरौआ धाम में स्थित मंदिर की मान्यता हैं कि एक साधु जिनका नाम शिवकुमार दास था, वह काफी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित चल रहे थे. साधु को भगवान हनुमान जी ने डॉक्टर के रूप में मंदिर में दर्शन दिए. इस रूप में भगवान हनुमान जी ने गले में आला यानी स्टेथोस्कोप को डाल रखा था. हनुमान जी के इस रूप के दर्शन करने के बाद कैसर से पीड़ित साधु एक दम से ठीक हो गया.
तभी से दंदरौआ धाम का हनुमान जी का मंदिर डॉक्टर हनुमान जी के नाम से प्रसिद्ध हो गया. भक्तों का मानना है कि भगवान हनुमान जी के साथ सभी रोगों का इलाज हैं. वही दंदरौआ धाम के हनुमान जी के मंदिर में भगवान जी की नृत्य आवश्यता में मूर्ति स्थापना है. एक भारत की एक मात्र ऐसे मूर्ति है.
Dandraua Dham Hanuman Mandir की क्या है मान्यता
हनुमान जी की पूजा पाठ मंगलवार के दिन की जाती है, यह दिन भगवान जी को समर्पित है. हर मंगलवार को दंदरौआ धाम में स्थित भगवान हनुमान जी के मंदिर में कई रोगी आते हैं, जो हनुमान जी के दर्शन करते है. यह मान्यता है कि रोगों के लिए हनुमान जी की भभूत बहुत कारगर है.
अगर कोई भक्त फोड़ा, अल्सर और कैंसर जैसी बीमारियां से पीड़ित है, तो वह मंदिर के पांच परिक्रमा करने पर ठीक हो जाता हैं. दंदरौआ धाम मंदिर की यह मान्यता भी है, जिस भी इलाज का नही भी इलाज नही है. वह व्यक्ति दंदरौआ धाम में आकर सच्चे मन के साथ ही भगवान हनुमान जी के दर्शन को करे और उसके भक्त की सभी समस्याएं और रोग ठीक हो जायेगा.
रोगों से मुक्ति के लिए पहुंचते श्रद्धालु
भिंड जिले के मौ कस्बे के पास दंदरौआ धाम वाले हनुमान जी का मंदिर स्थित हैं. यह मंदिर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान राज्य समेत कई जिलों में यह मंदिर डाक्टर हनुमान जी के नाम से प्रसिद्ध है. इस मंदिर में दूर दूर से भक्त मंगलवाल और शनिवार के दिन आते है. भगवान हनुमान जी के पांच, सात और ग्याहर मंगलवार या शनिवार को दर्शन करने से रोगों से मुक्ति मिलती है. यह मंदिर भारत मे बहुत ही प्रसिद्ध है.
दंदरौआ धाम कब जाना चाहिए?
दंदरौआ धाम के पावन मंदिर पर मंगलवार और शनिवार के दिन ही जाना चाहिए, इन्ह दिन दंदरौआ धाम सरकार में हनुमान जी की आप पर कृपा बरसती है. जिससे भक्तो के सब कष्ट और रोगों से निवारण मिलता है.
Dandraua Dham Hanuman Mandir दंदरौआ धाम कहां पर हैं?
दंदरौआ धाम मध्य प्रदेश के भिंड जिला के तहसील मेहगांव के एक छोटे से गांव का नाम दंदरौआ है. इस स्थान पर ही दंदरौआ धाम का मंदिर स्थित है. जिसका नाम ही दंदरौआ सरकार रखा गया है. यह मंदिर डॉक्टर हनुमान जी के नाम से जाना जाता है. जहाँ पर जाने से आपको कैंसर जैसी भी बीमारी से आपको आराम मिल सकता है.
निष्कर्ष
दोस्तों यह कोई अंद्विश्वाश नहीं है इस मंदिर में करोड़ों लोग इलाज करवाने जाते है इस पोस्ट में ली गई जानकारी सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से एकत्रित की गई है। अगर कोई यह गया है तो कमेंट करे। और इस जानकारी को अपने जरूरतमंद दोस्तों तक जरूर शेयर करे। मिलते है एक नये पोस्ट के साथ धन्यवाद!
Pingback: Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि का मुहूर्त, विधि और मंत्र - Bhagya Vani