Garuda Purana: मृत्यु से पहले आदमी के साथ क्या होता, जाने गरुड़ पुराण का रहस्य

Garuda Purana: जीवन और मृत्यु एक सिक्के के दो पहलू हैं। जिस तरह जन्म लेना निश्चित है, उसी प्रकार मृत्यु भी अटल सत्य है। यदि आपने इस संसार में जन्म लिया है, तो एक न एक दिन आपको इसे छोड़कर जाना ही होगा। यह प्रकृति का नियम है, जिसे कोई भी टाल नहीं सकता।

मृत्यु को लेकर हमारे मन में कई सवाल होते हैं। जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो उससे पहले उसके साथ क्या होता है? क्या संकेत मिलते हैं? ये प्रश्न हमें जिज्ञासु बनाते हैं। हमारे जीवन का एक बड़ा हिस्सा इस सत्य से बचने की कोशिशों में ही गुजरता है, लेकिन फिर भी यह ऐसा सत्य है, जिसे हर किसी को एक दिन स्वीकार करना पड़ता है।

हिंदू धर्मग्रंथों में मृत्यु और उसके बाद के जीवन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई है। 18 महापुराणों में से एक, गरुड़ पुराण, इस विषय को गहराई से समझाने वाला ग्रंथ है। इसमें मृत्यु, आत्मा के जीवन और पुनर्जन्म के सिद्धांतों को विस्तार से बताया गया है। यह ग्रंथ हमें मृत्यु के सत्य को समझने और जीवन के वास्तविक उद्देश्य को जानने की प्रेरणा देता है।

गरुड़ पुराण के अनुसार, मृत्यु केवल शारीरिक अंत है। आत्मा अमर है और यह जन्म-मृत्यु के चक्र से गुजरती है। यह हमें सिखाता है कि जीवन में केवल सांसारिक चीजों पर ध्यान केंद्रित न करें, बल्कि ऐसे कर्म करें जो आत्मा की शुद्धि और मोक्ष के लिए सहायक हों।

मृत्यु एक कठिन सत्य है, लेकिन इसे समझकर हम जीवन को और बेहतर तरीके से जी सकते हैं। गरुड़ पुराण का अध्ययन न केवल मृत्यु के रहस्यों को उजागर करता है, बल्कि हमें एक संतुलित और धर्ममय जीवन जीने की राह भी दिखाता है।

 
4o

इन्ही पुराण में से एक Garuda Purana भी है. गुरुड पुराण व्यक्ति के कर्म, मृत्यु के संकेत, आत्मा की यात्रा, मृत्यु के बाद की घटनाओं के बारे में बताता है. 

Garuda Purana में मृत्यु से पहले क्या होता है ?

Garuda Purana में मृत्यु से पहले हमारे साथ क्या होता है, इसके बारे में बताया गया है.

मृत्यु के पहले संकेत

गरुड़ पुराण (Garuda Purana) के अनुसार मृत्यु से पहले लोगो के शरीर पर संकेत दिखाई देने लगते है. जिसमे आदमी के शरीर की चमक फीकी पड़ने लगती है. इसके साथ ही आंखों की रोशनी भी कम होनी लगती है. इसके साथ ही अजीबोगरीब सपने भी आने लगते है. इन सपनो में व्यक्ति को अपने पूर्वजों से मिलाप या फिर किसी अज्ञात स्थान का सपना आता है. यह संकेत यह बताते है कि आपकी मृत्यु पास आ गई हैं.

शारीरिक कमजोरी थकान

मृत्यु से पहले व्यक्ति के शरीर में अत्यधिक कमजोरी के साथ ही थकान नजर आने लगती है. इसके साथ ही व्यक्ति को शारीरिक काम करने में कठिनाई होती हैं. Garuda Purana में बताया गया है कि आत्मा के शरीर से धीरे धीरे अलग होने के यह सब संकेत है, जिससे व्यक्ति की जीवन में कुछ ही क्षीण बचे है.

Garuda Purana: मृत्यु से पहले आदमी के साथ क्या होता, जाने गरुड़ पुराण का रहस्य
Garuda Purana

ध्यान स्मृति में कमी

गरुड़ पुराण में बताया गया हैं कि मृत्यु से पहले व्यक्ति का ध्यान बंटने लगता है, जबकि दिमाग कमजोर होने लगता हैं. और वह व्यक्ति अक्सर अपने अतीत के बारे में सोचता रहता हैं. और अपने भविष्य की चिंता को करता रहता है. यह संकेत हमे आत्मा की यात्रा के संकेत होते है. यह संकेत व्यक्ति के मानसिक भावनात्मक को स्थायित्व को प्रभावित करती है.

आत्मा का शरीर से अलग होना

गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, यमदूत व्यक्ति के पास आते हैं उसकी आत्मा को शरीर से बाहर निकालते हैं. इसमे यह भी बताया गया है कि यह प्रक्रिया कर्मों के आधार पर सुखद और दुखद भी होती है. 

मृत्यु के क्षण

गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में बताया गया है कि मृत्यु के क्षणों में व्यक्ति के सामने उसका पूरा जीवन सामने अत है. इस समय व्यक्ति को अपने अच्छे बुरे काम याद आते हैं. इस समय व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर ही भविष्य की यात्रा का संकेत मिलता है, की वह स्वर्ग या नर्क में जायेंगा.

यमदूतों का आगमन

गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में बताया गया है कि मृत्यु के बाद व्यक्ति की आत्मा को यमदूत अपने साथ ले जाते है. वह अपने साथ यमलोक की यात्रा को करते है, इस यात्रा के दौरान आत्मा को विभिन्न प्रकार के अनुभव होते हैं जो उसके जीवन के कर्मों पर आधारित होते हैं. इस पूरी प्रक्रिया को ‘विचारधारा’ भी कहते है, जिसमें आदमी की आत्मा का पूरा लेखा जोखा उसके कर्मो के अनुसार पेश किया जाता है.

गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में बताया गया है कि मृत्यु एक शारीरिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह एक आत्मा की एक नई यात्रा हैं, गरुड़ पुराण में बताया गया है कि आदमी की मृत्यु से पहले उसके भविष्य की दिशा को पहले तय किया जाता है. इसलिए जीवन में अच्छे कर्म करने धर्म के मार्ग पर चलने का विशेष महत्व दिया गया है, फिर आपकी आत्मा की यात्रा को शांतिपूर्ण किया जाता है.

डिस्क्लेमर – हमने इस लेख के द्वारा गरुड़ पुराण (Garuda Purana) के बारे में कुछ जानकारी को बताया है. यह सब ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करके ही हमने आर्टिकल को पेश किया है. इसके लिए हमारी वेबसाइट के द्वारा कोई भी धार्मिक ठेस पहुंचाना नही है.

यह भी पढ़े: Vastu Shastra Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर मे न रखे ये चीजें, बढ़ता है कर्ज 

1 thought on “Garuda Purana: मृत्यु से पहले आदमी के साथ क्या होता, जाने गरुड़ पुराण का रहस्य”

  1. Pingback: September Festival List 2024: सितंबर महीने में गणेश चतुर्थी के साथ मनायें जायेंगे यह त्योहार, देखें त्योहार और व्रत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top