Happy Diwali 2024 Wishes: दिवाली को बनाये शानदार, रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजे दीपावली के मेसेज

Happy Diwali 2024 Wishes: दिवाली को बनाये शानदार, रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजे दीपावली की शुभकामनाएं

Happy Diwali 2024 Wishes: इस साल दिवाली का त्यौहार 1 नवंबर 2024, दिन शुक्रवार को यह पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाया जाएगा. यह त्योहार हर साल कार्तिक माह की अमावस्या के दिन ही दिवाली का पर्व मनाया जाता है. दीपावली का त्योहार बड़ी खुशियों, उमंग और हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है. हम लोग दिवाली के दिन अपने दोस्तो, रिश्तेदारों के घर जाते है.

और फिर उन्हें दिवाली की मिठाइयां और उपहार देकर दिवाली की बधाई एवं शुभकामनाएं को देते है. अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए एक दम बढियां शुभकामनाएं मेसेज की तलाश कर रहे है. तो आपको हम इस लेख में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दीवाली के शुभकामनाएं मेसेज को देने वाले है.

जिनको आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दीवाली की बधाई एवं शुभकामनाएं को दे सकते है. आप दोस्तो और रिश्तेदारों को नए अंदाज में दीवाली की शुभकामनाएं का संदेश दे सकते है. जिनकी मदद से आप खूबसूरत अंदाज में हैप्पी दिवाली (Happy Diwali 2024 Wishes) कह कर शुभकामनाएं दे सकते है.

दिवाली का महत्व

दीपावली का त्योहार अंधकार पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक का पर्व दीवाली को बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जाता है. दीवाली का त्यौहार हमारे जीवन में नकारात्मकता को मिटाने का प्रतीक है. दीपावली के त्यौहार को हिन्दू धर्म के साथ ही अन्य धर्म मे भी बड़ी धूम धाम के साथ लोग मनाते है. इस दिन लोग अपने घर मे मोमबत्ती और दीपक से घर को सजाते है.

Happy Diwali 2024 Wishes List, message

हंसते- मुस्कुराते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख- दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
फिर प्यार से ये दिवाली का त्योहार मनाना,
हैप्पी दिवाली।

मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो,
शुभ दिवाली

दिवाली का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करो स्वीकार।

दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,
दीवाली पर पटाखों की आवाज से गूंज रहा सारा संसार,
मुबारक हो आपको यह दिवाली का त्योहार,
हैप्पी दिवाली

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां अपार,
शुभकामना करो हमारी ये स्वीकार।

दिवाली आए तो दीप जलाएं,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़िया सबको भाए
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

खुशियों का पर्व है दीपावली
मस्ती की फुहार है दीपावली
लक्ष्मी पूजन का दिन है दीपावली
अपनों का प्यार है दीपावली !
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीवाली पर लक्ष्मी जी के आंगन में सबने दीपों की माला सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटी कोटी बधाई!

दीपों का यह पावन पर्व,
आपके लिए लाया ख़ुशियाँ,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
आपको मुबारक को दिवाली की शुभकामनाएं

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामनाएं

दिवाली आई, अपने संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई,
देखो दीवाली अब आपके चेहरे पर मुस्कान लाई.

इस दीवाली दीयों की रोशनी से आपका जीवन जगमगाता रहे,
लक्ष्मी-गणेश का आशीर्वाद सदा आपके साथ रहे,
खुशियों का दीप सदा जलता रहे,
और आपका जीवन आनंद से भर जाए।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!

दीवाली पर समृद्धि और सफलता का हो आपके जीवन में संगम,
हर दिन हो आपका खुशियों से भरा,
आपका हर दिन हो दिवाली सा खास, हैप्पी दीवाली।

निष्कर्ष

दोस्तों साथियों आपको और आपके परिवार को हमारे तरफ से दीपावली की हार्दिक दिल से बधाई हो आप इन संदेशो को अपने परिवार के साथ शेयर करे व्हाट्सप्प मेसेज, करे स्टोरी लगाये और सुभकामनाएँ दे आपका दिन शुभ हो धन्यवाद।

1 thought on “Happy Diwali 2024 Wishes: दिवाली को बनाये शानदार, रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजे दीपावली के मेसेज”

  1. Pingback: Diwali Kab Hai: रोशनी का त्योहार कब मनाया जाएगा तारीख का खुलासा 2024? - Bhagya Vani

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top