Tulsi Puja Benefits in Hindi: जैसे के आप सब जानते ही है के तुलसी जी भगवन विष्णु जी को बहुत प्रिय है और तुलसी जी को सिर्फ एक पोधा ही नहीं बल्कि एक देवी के रूप में भी पूजा जाता है.
Tulsi Puja Benefits in Hindi
अगर आपके घर मे हरा भरा तुलसी का पौधा पाया जाता है, तो आपके घर मे हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है. तुलसी के पौधे में माँ लक्ष्मी का वास माना जाता है, तुलसी पौधे को घर मे रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है.
तुलसी के पौधे पर चढ़ाएं यह चीजें
हिंदू धर्म मे मान्यता है, कि शुक्रवार के दिन तुलसी के पौधे पर कच्चा दूध चढ़ाने से घर मे सुख समृद्धि के साथ खुशहाली बनी रहती हैं. वहीं, तुलसी माता को सुहाग की सामग्री और लाल चुनरी चढ़ानें पर दांपत्य जीवन में काफी लाभ भी देखने को मिल सकते है.
तुलसी पूजा से मिलती हैं यह कृपा
तुलसी की पूजा को शाम के समय तुलसी पर आप घी का दीपक को अवश्य जलाएं, इससे तुलसी माता बेहद खुश होती है. इससे माता तुलसी की पूजा पर विशेष कृपा बनी रहती हैं.
अगर आप भगवान विष्णु की पुजा को करते है, तो इसके लिए आप तुलसी के पत्ते को उनकी पूजा में अवश्य शामिल करें. इसके बिना विष्णु जी को प्रसाद का भोग लगाने पर वह अधूरा माना जाता हैं.
तुसली की पूजा से होता है लाभ
Tulsi Puja Benefits in Hindi: तुलसी माता को आप प्रति दिन जल अर्पित करने से आपके जीवन मे सुख सम्रद्धि माना जाता हैं, यह पूजा बेहद शुभ भी मानी जाती हैं. आप हर दिन सुबह स्नान करके आप प्रति दिन तुसली माता पर जल को अर्पित जरूर करें, यह एक बात को आपको बहुत ही ध्यान देना चाहिए.
आपको तुलसी माता को एकादशी और रविवार के दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए, और न ही इस दिन आपको तुलसी के पत्ते को तोड़ना चाहिए. इस दिन आपको तुलसी के पौधा को भी छूने से बचना चाहिए. और आपको एक बात खास तौर पर ध्यान रखनी चाहिए, आपको शाम के समय तुलसी से पौधे को तोड़ने से बचना चाहिए.
इन बातों का रखें खास ध्यान
Tulsi Puja Benefits in Hindi: आपको अपने घर मे तुसली के पौधे को कभी भी अपने घर मे अंधेरे कोने या फिर एसे स्थान पर नही रखना चाहिए, जहाँ पर भगवान सूर्य की रोशनी न पहुँच सके. तुसली के पौधा को रखने के लिए सबसे अच्छी दिशा उत्तर पूर्व की दिशा मानी जाती है. जो सबसे अच्छी दिशा है.
तुलसी का धार्मिक महत्व
Tulsi Puja Benefits in Hindi: तुलसी का पौधा काफी गुणवान पौधा माना जाता है. तुलसी की न केवल पूजा की जाती है, बल्कि कई रोगों से आराम के लिए भी इसका सेवन किया जाता है. तुलसी की गले में माला भी पहनी जाती है, जो आपके जीवन मे काफी शक्ति को बढ़ती है.
इसके साथ ही तुलसी की माला भगवान का नाम जाप करने के लिए भी उपयोग किया जाता है. इसके साथ ही तुलसी के पत्ते को मृत्य व्यक्ति के मुख में डाला जाता हैं. जिससे मृत्य व्यक्ति के सभी पापों से वह मुक्त हो सके. इसके बाद भगवान विष्णु के लोक में उसको स्थान प्राप्त हो सके.
पूजा में क्यों इस्तेमाल होती है तुलसी
Tulsi Puja Benefits in Hindi: ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि भगवान की पूजा में भोग लगाते समय तुलसी की पत्तियों को जरूर डाले. यह मान्यता है अगर प्रसाद में तुलसी की पत्ती नही डाली गई, तो वह प्रसाद अधूरा माना जाता है. वही भगवान हनुमान जी को भी तुलसी का भोग लगाया जाता है. भगवान श्री कृष्ण और श्री विष्णु की भी पूजा को बिना तुलसी दल के पूरा नही किया जाता है.
तुलसी पौधे की मान्यता
Tulsi Puja Benefits in Hindi: तुलसी की यह भी मान्यता है, कि अगर कोई भी तुलसी की पूजा को करता है, तो वह पूजा के दौरान जल और दूध चढ़ानें से भगवान विष्णु की विशेष कृपा उन पर बनी रहती हैं. इससे लोगो के कई परेशानिया खत्म हो जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में शांति का वास बताया जाता है.
इससे लोगो की आर्थिक मजबूती और इसमे शुधार भी देखने को मिलता है. तुलसी के पौधे को दक्षिण दिशा में स्थापना नही करना चाहिए, इसको उत्तर पूर्व दिशा में ही स्थापना करना चाहिए, लेकिन एक बात आपको जरूर ध्यान देने चाहिए, आपको एकादशी के दिन और रविवार को छोड़ कर ही अन्य दिनों में जल को स्नान करके ही चढ़ाना चाहिए.
Krishna Janmashtami 2024: कब है कृष्ण जन्माष्टमी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा अर्चना की विधि ?