Vastu Shastra Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर मे न रखे ये चीजें, बढ़ता है कर्ज

Vastu Shastra Tips: वास्तु शास्त्र का भी हमारे जीवन मे काफी महत्व हैं, इसका असर अगर सही तरह से घर बना होना चाहिए, नही तो आपके जीवन में नकारात्मकता का वास बना रहता है. इसके साथ ही घर के लोगों में आर्थिक स्थिति बनी रहती हैं.

वही ऐसे घरों में दरिद्री छाई रहती है, वही माँ लक्ष्मी इन्ह लोगो के घर से रूठकर चली जाती है. आज हम आपको घर के वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra Tips) के साथ साथ के कुछ वास्तु शास्त्र से जुड़े बातों के बारे में बताने वाले है, जो आपके जीवन मे नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं.

झाड़ू को नहीं मारना चाहिए पैर

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra Tips) के अनुसार झाड़ू को कभी भी पैर नही लगाना चाहिए. अगर आप झाड़ू का अनादर करते है, तो माँ लक्ष्मी का अनादर होता है, वही अगर झाड़ू में पैर लग जाये तो आपको तुरंत झाड़ू को हाथ मे लेकर मांथे पर लगाना चाहिए, और माफी को मांगना चाहिए. ऐसा करना से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती है, जिसमे घर मे सुख समृद्धि बनी रहती हैं.

Vastu Shastra Tips: इस दिशा में न रखें झाड़ू

वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को घर मे कही भी रख सकते है, लेकिन झाड़ू को कभी भी ईशान कोण यानी उत्तर – पूर्व दिशा में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से धन की हानि होती हैं. इससे वास्तु दोष लग जाता है, इसके साथ ही झाड़ू को किचन में भी नही रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra Tips) के अनुसार झाड़ू को हमेशा दक्षिण दिशा में ही रखना चाहिए. जिससे माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.

घर मे इस दिशा में लगाएं मां लक्ष्मी की तस्वीर

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra Tips) के अनुसार माँ लक्ष्मी की प्रतिमा को आप हमेशा उत्तर दिशा में ही स्थापना करना चाहिए. ऐसा करने से माँ लक्ष्मी काफी शुभ होती हैं. ऐसा करने से आपके जीवन मे काफी तरक्की होती हैं. आपको मां लक्ष्मी की बैठी हुई मुद्रा में ही प्रतिमा को स्थापना करना चाहिए.

घर में धातु का कछुआ रखना बेहद शुभ

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra Tips) के अनुसार आपको शुक्रवार के दिन अपने घर मे एक धातु के कछुआ की स्थापना करनी चाहिए. इस कछुआ को आप उत्तर पश्चिम दिशा में स्थापित बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे आपके घर मे शुभ योग बनते है, इसके साथ ही बच्चों की सेहत और शिक्षा पर भी काफी अच्छा असर पड़ता है.

घर मे पिरामिड रखना फायदेमंद

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra Tips) के अनुसार घर में पिरामिड रखना काफी शुभ माना जाता है. अगर आप अपने घर मे पिरामिड को लाना चाहते है, तो आपको शुक्रवार के दिन मेटल या फिर क्रिस्टल का पीरामिड को रखना चाहिए. अगर आप पिरामिड का घर मे रखते हैं, तो माँ लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है. घर मे पिरामिड को रखने से पैसो की तंगी दूर हो जाती है. इससे पैसे भी बचना शुरू हो जाते हैं.

Vastu Shastra Tips
Vastu Shastra Tips

घर मे इस दिशा में न बनवाये टॉयलेट

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra Tips) के अनुसार आपको दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम में बाथरूम और टॉयलेट को कभी नहीं बनवाना चाहिए. इससे घर मे नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको बाथरूम और टॉयलेट को उत्तर-पश्चिम दिशा में ही बनवाना चाहिए. इसके साथ ही आपको बाथरूम और टॉयलेट को किचन के सामने नही बनवाना चाहिए. जिस घर मे ऐसा होता हैं, उस घर मे बीमारियां बनी रहती हैं.

इस दिशा में रखें धन, होगी कर्ज मुक्त

अगर आप अपने जीवन मे कर्ज की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आपको अपने घर में उत्तर दिशा में ही धन को रखना चाहिए. यह दिशा धन को रखने के लिए बहुत ही शुभ मानी जाती हैं. यह करने से घर मे हमेशा ही सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं. क्योकि उत्तर दिशा में माँ लक्ष्मी और कुबेर भगवान का निवास होता है. इसी लिए इस दिशा में धन रखने से धन की तंगी दूर हो जाती है.

शाम को क्या नही करना चाहिए

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra Tips) के अनुसार शाम को पैसो का लेन देन का काम को नही करना चाहिए. शाम के वक्त किसी को भी छोटी से छोटी रकम को भी उधार नही देना चाहिए. सूर्यास्त होने के बाद दिया हुआ, कर्जा कभी भी अदा नहीं होता है.

शाम के बाद कभी भी घर या आस पास झाड़ू नही लगाना चाहिए. क्योकि ऐसा करने से माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती है, और फिर धन की हानि होना शुरू हो जाता है.

यह भी पढ़े – Tulsi Puja Benefits in Hindi: तुलसी की पूजा करने से बन जाते है बिगड़े काम, जानिए क्या है महत्व ?

2 thoughts on “Vastu Shastra Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर मे न रखे ये चीजें, बढ़ता है कर्ज”

  1. Pingback: Ganesh Chaturthi Upay: गणेश चतुर्थी पर करे यह काम, दूर हो जाएंगे सारे कष्ट, घर में बनेगी खुशहाली - Bhagyavani

  2. Pingback: Garuda Purana: मृत्यु से पहले आदमी के साथ क्या होता, जाने गरुड़ पुराण का रहस्य - Bhagyavani

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top